¡Sorpréndeme!

वायुसेना का लड़ाकू विमान पक्षी से टकराया

2019-06-27 4,820 Dailymotion

अंबाला. यहां गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। नियमित उड़ान पर निकले भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया। हालात को काबू में लाते हुए पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट भी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। लैंडिग से पहले पायलट ने खाली जगह देखकर विमान में लदे प्रैक्टिस बमों और फ्यूल टैंक को नीचे गिरा दिया।