¡Sorpréndeme!

पारिवारिक विवाद में ननद ने भाभी पर चाकू से किया हमला हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

2019-06-26 188 Dailymotion

सासाराम में एक ननद ने पारिवारिक विवाद में अपनी भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे भाभी घायल हो गई. लोगों ने उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल मुफस्सिल थाना के बसई में एक परिवार में शादी समारोह था. उसी शादी समारोह में पैसे के लेनदेन को लेकर परिवार में विवाद हो गया. इसी विवाद में आरोप है कि ननद माया ने अपने ही भाभी गीता देवी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे भाभी के हाथ तथा बाह में गंभीर घाव हो गए.