¡Sorpréndeme!

युवती ने कर दी लोहे की रॉड से युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

2019-06-26 5,209 Dailymotion

चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक पर एक युवती द्वारा युवक की सरेआम लोहे की रॉड से पिटाई करने मामला सामने आया है. युवती ने युवक की पिटाई इसलिए कि क्योंकि युवक की कार की उसकी गाड़ी से भिड़ंत हो गई. इस बात से इस युवती को इतना गुस्सा आया कि उसने कार से लोहे की रॉ निकाली और युवक को पीटना शुरू कर दिया.