¡Sorpréndeme!

कीचड़ भरा था रास्ता, पुलिस ने किया ऐसा काम कि सब कर रहे सराहना

2019-06-26 70 Dailymotion

पुलिस का जब कभी मानवीय चेहरा दिखता है तो लोग सराहना करते नहीं थकते. राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके के एक गांव में महिला की मौत के बाद पुलिस का ऐसा ही चेहरा दिखा. गांव वाले उसकी सराहना कर रहे हैं. फांसी लगाकर मरने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बारिश के कारण गांव से करीब 2 किलोमीटर तक कीचड़ भरा था और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल तक शव को ले जाने के लिए कोई भी गाड़ी वहां पहुंच नहीं सकती थी. पुलिस ने शव को खुद ले जाने का बीड़ा उठाया और परिजनों की मदद से शव को खटिया पर डाला. कीचड़ भरे रास्ते से पुलिसकर्मी खुद शव को कंधा देकर मुख्य रास्ते तक लेकर आए और वहां से वाहन से शव पोस्टमार्टम के लिए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस की यह संवेदनशीलता देख मृत महिला के परिजन ही नहीं पूरे गांव के लोग अभिभूत हो गए.