¡Sorpréndeme!

Podcast: वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कौन सी होंगी वो 4 टीमें?

2019-06-25 297 Dailymotion

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. लेकिन जिस टीम को वर्ल्ड कप का सबसे प्रबल दावेदार बताया जा रहा था उस पर सेमीफाइनल तक न पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है. बड़े उलटफेर के दौर से टीमें गुज़र रही हैं. कोई लगातार जीत रहा है तो कोई लगातार हार रहा है तो कोई बारिश के चलते हारे हुए मैच में भी नंबर हासिल कर रहा है. मौसम, बारिश और उलटफेर के चलते वर्ल्ड कप 32 मैचों के बाद अब सबसे निर्णायक मोड़ पर है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सेमीफाइनल की चार टीमें कौन सी होंगी? आइए सुनते हैं ये ख़ास पॉडकास्ट.