¡Sorpréndeme!

बिलासपुर और किन्नौर में पहली बारिश ने खोली दावों की हवा

2019-06-25 260 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहली ही बारिश ने प्रशासन के दावों की हवा खोल दी. बिलासपुर बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड के आसपास की सड़कों व रास्तों ने किया नालों का रूप धारण कर लिया. नगर परिषद बिलासपुर का कैंपल भी गंदले पानी के तालाब में तब्दील हो गए.