¡Sorpréndeme!

तुषार-मल्लिका बोले आसान है प्लेटफॉर्म

2019-06-25 410 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत जल्द ही Alt Balaji के शो 'बू' के साथ अपना वेब डेब्यू करने जा रहे हैं। यह आल्ट बालाजी की पहली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज है। इस शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। तुषार और मल्लिका दोनों ने अपने अनुभव साझा हुए कहा- फिल्मों की तुलना में व्यक्तिगत रूप से ओटीटी प्लेटफार्मों का चयन बेहतर है।तुषार ने कहा- यह एक्टर्स को स्वतंत्रता प्रदान करता है।