बॉलीवुड डेस्क. श्रीलंकाई एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अपने देश को टूरिज्म के लिए सेफ बताया है। मुंबई में श्रीलंका टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची जैकलीन ने कहा कि आतंकी हमलों के बाद लोगों ने वहां जाना छोड़ दिया है, लेकिन श्रीलंका पहले की तरह ही सेफ है। वहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। गौरतलब है कि 2016 में जैकलीन को श्रीलंका एयर सर्विस का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया जा चुका है।