¡Sorpréndeme!

गश्त के दौरान बजेगा जागते रहो... जागते रहो...का सायरन

2019-06-25 233 Dailymotion

लखनऊ. अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए उत्तरप्रदेश की पुलिस ने अनूठी पहल की है। अब लखनऊ की यूपी 100 की गाड़ियों में रात्रि गश्त के दौरान 'जागते रहो' का सायरन बजेगा। इस पहल को ट्रायल के तौर पर अभी हजरतगंज क्षेत्र में लागू किया गया है। सफल होने पर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।