¡Sorpréndeme!

टाइगर ने किया माइकल वाला डांस

2019-06-25 1,365 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. टाइगर श्रॉफ ने माइकल जैक्सन को उनकी पुण्यतिथि पर स्पेशल अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने रणवीर सिंह के गाने खलीबली हो गया है दिल पर माइकल के सिग्नचेर डांस मूव्स परफॉर्म किए। इस वीडियो में उनके साथ परेश शिराेड़कर भी नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा कि यकीन नहीं होता कि 9 साल बीत गए। हालांकि अगर आज खिलजी होता तो वह आपको अपना तख्त जरूर दे देता। गौरतलब है कि 25 जून को माइकल जैकसन की 10वीं पुण्यतिथि है।