¡Sorpréndeme!

पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, घायल शातिर अपराधी गिरफ्तार

2019-06-24 292 Dailymotion

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है. मुज़फ्फरनगर पुलिस ने आज 12 घण्टे में तीसरी मुठभेड़ करते हुए घायल तीसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल शातिर बदमाश चैकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी कर जवाबी फायरिंग में बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व लूट की गई बाइक बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने जैसे ही बाइक पर आते संदिग्ध युवको को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल होगा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश की पहचान जमालुदीन उर्फ हप्पू के रूप में हुई है, जोकि शातिर लुटेरा है और एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है.