¡Sorpréndeme!

VIDEO: दबंगों ने उतरवाए दलित युवक के कपड़े, फिर डंडों से की पिटाई

2019-06-24 288 Dailymotion

हरियाणा में एक बार फिर दलित पर दबंगों का कहर सामने आया है. इस बार मामला सोनीपत के बजाना कला गांव का है, जहां पर एक दलित युवक को इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि उसने दबंगों के खेत में स्प्रे और उनके जानवरों को नहलाया नहीं. दबंगों ने इसी बात से नाराज होकर न केवल दलित युवक की पिटाई की, बल्कि उसके कपड़े उतरवाकर पीटा गया.