रायपुर में Assistant Audit Officer पद पर तैनात तेज प्रताप SSC GGL Exam में Success पाने उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में SSC में Success पाई| तेज प्रताप ने SSC Exam की तैयारी उस समय से शुरू की, जब उन्हें इस Exam के बारे में पता भी नहीं| जिस दौरान वो SSC की तैयारी कर रहे थे उस समय कई बार ऐसे भी हालात आये, जब चुनौतियों ने उन्हें तोड़ने की कोशिश भी की, पर उन्होंने कभी Give Up नहीं किया और लगातार Hard Work करते रहे| इसी Hard Work का Result था कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में SSC में Top किया|
- Josh Talks Hindi