¡Sorpréndeme!

50 रुपये मांगने पर बहन के प्रेमी ने कर दी गला दबाकर हत्‍या

2019-06-24 129 Dailymotion

घटना वाले दिन भी अजहर ने शबाब से पचास रुपये मांगे थे, लेकिन शबाब ने उसे पांच रुपये दिए और उसे चुप रहने के लिए कहा था. इसके बाद अजहर चुप होने के बजाए अपने जीजा को पूरी बात बताने की धमकी देने लगा और यही बात उसकी जान की आफत बन गई.