¡Sorpréndeme!

इस शख्स ने अपने पैसों से कराया 22 गरीब लड़कियों का विवाह

2019-06-23 194 Dailymotion

यूपी के देवरिया जिले का एक शख्स गरीब लड़कियों के लिए मसीहा बन गया. उस शख्स ने 22 गरीब जोड़ों की शादी करवा दी. मामला जिले के भटनी कस्बे के कोडरा गांव का है, जहां 21 हिंदू और एक मुस्लिम जोड़े की शादी धार्मिक रिति-रिवाज से सम्पन्न कराई गई. इस शादी को देखने के लिए कई गांवों के लोग एकत्र हुए. कोडरा गांव निवासी के. के. तिवारी ने अपने पैसे से इन 22 जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई और हर जोड़े को गृहस्थी का पूरा सामान दिया, जिसमें जेवरात से लेकर घर चलाने के सारे सामान थे. इस शादी समारोह में दिव्याग युवक-युवतियां भी शामिल थे. इस सामूहिक विवाह में देवरिया जिले के ही नहीं बल्कि लखनऊ से आए जोड़ों की भी शादी कराई गई. इस सामूहिक विवाह समारोह में सभी के लिए खाने-पीने के आलावा मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई थी.