¡Sorpréndeme!

पंप पर अंधाधुंध दौड़ाई जीप

2019-06-22 505 Dailymotion

जयपुर. आज सुबह शहर के त्रिवेणी चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने के मामले में छात्र नेता मुकेश चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है। छात्र नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पेट्रोल पंप पर पहुंचे मुकेश की किसी बात को लेकर कर्मी से विवाद हो गया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान उसके साथी ने जीप को पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध दौड़ाने लगा। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।



 



रिपोर्ट के अनुसार, सुबह कुछ बाइक सवार युवक और जीप पेट्रोल डलवाने पहुंची। जिस पर मुकेश चौधरी लिखा हुआ था। जिसके बाद जब पंप कर्मी ने पेसे मांगे तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान जीप सवार रमेश चौधरी ने अपने भाई मुकेश चौधरी का हवाला दिया। जनता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। इस दौरान रमेश चौधरी ने फोन कर मुकेश को पेट्रोल पंप पर बुला लिया। मुकेश सफेद स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोगों के साथ पंप पर पहुंचा। जिन्होंने सरिए और डंडों से वहां तोड़ फोड़ की। पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट भी की। जिसमें दो कर्मी घायल हो गए।