हिमाचल प्रदेश के चम्बा में जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में आग लगने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. शरारती तत्व जंगल में आग लगा देते है जो धीरे-धीरे पूरे जंगल में फेलने लगती है. कई बार जंगल की आग फैलते-फैलते रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच जाती है. चंबा जिला मुख्यालय के साथ लगते सुराडा मुहल्ला में सूही माता मंदिर के पास अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे जंगल में आग फैल गई. आग इतनी फैल गई कि आग रिहायशी इलाकों कि तरफ तेजी से बड़ने लगी. यह देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन किया. अग्निशमन कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच कर काबू पाया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस-पास के घरों और यहां खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हो सकता था.