¡Sorpréndeme!

लोगों ने शहीद सूरज सिंह को दी अंतिम विदाई

2019-06-21 230 Dailymotion

बलिया. असम के जोरहाट एयरफोर्स सेंटर के एएन 32 के विमान हादसे में शहीद सूरज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर उनके पैतृक गांव पहुंचा। वायु सेना के जवान तिरंगे से लिपटे सूरज के शव को लेकर जैसे ही बैरिया के चिरैयामोड़ पर पहुंचे तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नम आंखों से हजारों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। छोटे भाई प्रिंस ने अपने भाई को मुखाग्नि दी।



 





राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा शहीद सूरज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर जब शुक्रवार को जिले में पहुंचा तो जो जहां से सुना उस ओर दौड़ पड़ा। दोपहर एक बजे बलिया, हल्दी, बैरिया होते हुए सैनिक का पार्थिव उनके पैतृक निवास शोभा छपरा पहुंचा। इससे पहले रास्ते में जगह-जगह लोगों ने एयर फोर्स के वाहन को रोक कर पुष्प अर्पित किया।