¡Sorpréndeme!

बहन के प्रेम-संबंध का भाई ने किया विरोध तो दोस्त ने शराब पिलाकर ट्रैक पर फेंका, ट्रेन से कटकर गई जान

2019-06-21 4 Dailymotion

boyfriend planned to killed his girlfriend brother with friends


कानपुर। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में 28 मार्च को एक घायल युवक कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। जिसके बाद ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर तफ्तीश में जुट गयी थी। पुलिस की तफ्तीश में मृतक की शिनाख्त बिठूर के रहने वाले निर्मल निषाद के रूप में हुई थी।