¡Sorpréndeme!

यूपी: पिता के बगल में सो रही 12 साल की बच्ची का अपहरण कर दरिंदगी, ईंट से कुचल दिया गया चेहरा

2019-06-21 805 Dailymotion

watch video: 12 years old Dalit girl killed after kidnapping at unnao

उन्नाव। यूपी में उन्नाव जिले की सफीपुर कोतवाली के नया खेड़ा मजरा देवगांव में एक 12 साल की किशोरी का अपहरण कर लिया गया। वह अपने पिता के पास सो रही थी। अज्ञात लोग उसका अपहरण कर किसी जगह ले गए। वहां उसका शोषण कर ईंट से हत्या कर दी गई। घटना का पता चलने पर गांवभर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे। आईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल और शव को देखने से इस बात की प्रबल संभावना व्यक्ति गई कि रेप के बाद किशोरी की हत्या की गई है।