DM ordered strict action against who defecate in open
अमेठी। यूपी में अमेठी जिले के हाकिम का एक तुगलकी फरमान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएम साहब सड़क किनारे शौच करने वालों के विरुद्ध खासा नाराज दिख रहे हैं। वो कह रहे कि वीडियो बनाओ, मुकदमा लिखिए खुराफात करे तो लाठियों से पीटकर हवालात में डालो। मेरी तरफ से खुल्ला आपको छूट है या फिर ये लोग तीन-चार दिन में अपनी आदत बदल लें।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। जब अमेठी के डीएम डॉक्टर राम मनोहर मिश्रा तहसील दिवस के बाद जगदीशपुर ब्लाक के कठौरा में चौपाल लगाकर बैठे थे। उनके साथ मातहत अधिकारी और इलाके के लोग भी मौजूद थे।