¡Sorpréndeme!

VIDEO: चालान काटने पर हिमाचल पुलिस से उलझे युवक-युवती, खुद को बताया DSP की बेटी

2019-06-21 677 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस द्वारा बुलेट से पटाखा बजाने पर पंजाब के एक युवक-युवती का चालान काटा गया. चालान काटने पर जमकर हंगामा हुआ. युवती खुद डीएसपी की बेटी और एमएलए की भांजी बताते हुए पुलिस कर्मियों को चालान काटने का नतीजा भुगतने की धमकी दी. युवती की यह धमिकयां वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. कैमरा में हरकत रिकॉर्ड होते देख भी युवक-युवती खूब भड़के. पुलिस ने युवक-युवती को चौकी तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी है.