अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम आपको मिला रहे हैं उत्तराखंड के योगाचार्य मान सिंह से. मान सिंह की ख़ास बात यह है कि उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में योग करने में महारथ हासिल है. वह चलती गाड़ी में शीर्षासन कर सकते हैं. पहाड़ी रास्तों में जहां लोगों को सफ़र में चक्कर आ जाते हैं वहां मान सिंह गाड़ी की छत पर शीर्षासन किए चलते हैं. रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लॉक के रहने वाले मान सिंह सिर्फ़ चलती गाड़ी की छत पर ही नहीं बर्फ़ में बिना कपड़ों के, पेड़ की शाख पर, मिर्च के धुएं के बीच भी शीर्षासन कर लेते हैं. इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है और अब उन्हें इंतज़ार है गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने का.