उत्तराखंड के चमोली जिला में आईटीबीपी जवानों ने सरस्वती नदी में योगा किया. अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज आईटीबीपी के जवानों ने देश के विभिन्न भागों में अपनी तैनाती के स्थानों पर योगा किया. इस योगाभ्यास में लगभग 50 हजार जवानों ने भाग लिया. इसमें लद्दाख क्षेत्र के ऐसे स्थान भी शामिल हैं, जिनकी उंचाई 19000 फीट और तापमान माइनस में होता है. इसके अलावा आईटीबीपी के जवानों ने देश के विभिन्न 28 शहरों में आयोजित किए गए योगाभ्यासों में भी भाग लिया है. बल के प्रशिक्षण संस्थानों में बल में कार्यरत अश्वों और श्वानों के साथ भी योगाभ्यास किया गया.