¡Sorpréndeme!

कोटा में मोबाइल गेम ने ली मासूम की जान, गेम के स्टेज की नकल करते लगाई फांसी

2019-06-20 273 Dailymotion

कोटा में मोबाइल गेम ने एक 12 वर्षीय बच्‍चे की जान ले ली. कुशाल मोबाइल से गेम खेल रहा था. गेम की स्टेज पार करने के दौरान कुशाल ने नकल करने का प्रयास किया और जान से हाथ धो बैठा. कुशाल के परिजनों की मानें तो मोबाइल गेम ने उनसे उनका बेटा छीन लिया. परिजनों ने मांग की है कि मोबाइल में चलने वाले इस तरह के गेम पर पाबंदी लगाई जाए.