बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के इशनपुर में स्थित पुराने कुएं की मरम्मत की जा रही थी. इसी दौरान एक मजदूर के ऊपर मिट्टी की ढांग आ गिरी और मजदूर 35 फीट गहरे कुएं में दब गया. करीब 10 घंटे तक मजदूर का रेस्क्यू ऑपरेशन चला. मज़दूर को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई. स्थानीय विधायक, एसडीएम और कई सीओ समेत भारी पुलिसबल भी मौके पर मौजूद रही. 10 घंटे तक 35 फीट गहरे कुएं में मिट्टी की ढांग के नीचे दबे रहने के बाद भी मजदूर की सांस चल रही थी. पीड़ित मजदूर को बुलंदशहर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.