बॉलीवुड डेस्क. दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कृति रितु नाम की जर्नलिस्ट बनी हैं जबकि दिलजीत पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण शर्मा और रोहित रॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग भी होगा, जिसकी झलक 2.27 मिनट के ट्रेलर में दिखाई गई है। फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस और रोहित जुगराज ने डायरेक्ट किया है। अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज होगी।