six-women-arrested-in-gambling-act-by-ajmer-kotwali-police
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोतवाली थाना पुलिस ने छह महिलाओं को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16 हजार 670 रुपए भी जब्त किए गए हैं। ये महिलाएं अजमेर के मूंदड़ी मोहल्ला स्थित मकान में जुआ खेल रही थी। पायल मंघानी नामक जुआ संचालिका पिछले काफी समय से यहां जुआ खिला रही थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि जुआ खेलने के लिए यहां पर महिलाओं को टोकन देकर प्रवेश दिया जाता था और प्रतिघंटे के हिसाब से जुआ खेलने के लिए रकम दी जाती थी। पकड़ी गई महिलाएं यहां पर ताश पत्ती से जुआ खेल रही थीं।