¡Sorpréndeme!

छेड़खानी की घटना पर थाने में हंगामा

2019-06-19 310 Dailymotion

इंदौर. तेजाजी नगर इलाके की न्यू रानी बाग स्थित अमृत पार्क काॅलोनी में कार तेज दौड़ाने की बात पर एक युवक को क्षेत्र की महिला ने टोका तो युवक ने महिला को ही हाथ पकड़कर कार में बैठाने की कोशिश की। जब महिला व उसकी साथी महिलाओं ने शोर मचाया तो वह महिला से छेड़छाड़ कर भाग निकला।