¡Sorpréndeme!

ठाणे के उल्हासनगर में गिरी स्कूल की छत

2019-06-19 54 Dailymotion

मुंबई. मंगलवार को शहर से सटे ठाणे के उल्हासनगर में एक स्कूल में सीलिंग (छत) गिरने से तीन स्‍कूली छात्राएं घायल हो गईं।  बुधवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है। छात्राओं को फौरन प्राथमिक चिकित्‍सा दी गई। स्‍कूल प्रशासन ने उस कमरे को खाली कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।