अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा से विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार की शाम को बहरोड़ उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तहसीलदार नाथूराम के ऑफिस में नहीं मिलने पर विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने एसडीएम से तहसीलदार की उपस्थित के बारे में पूछा. विधायक ने तहसीलदार को फोन मिलाकर पूछना चाहा कि वे कहां पर हैं तो तहसीलदार नाथूराम मीणा ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद नाराज हो विधायक तहसीलदार के आवास पर पहुंच गए. वहां भी तहसीलदार के नहीं मिलने पर विधायकजी हत्थे से उखड़ गए और एसडीएम सुभाष यादव को जांच के आदेश दे दिए.