¡Sorpréndeme!

रास्ता पूछने के बहाने युवक को रोका, केरोसिन डालकर लगा दी आग

2019-06-19 91 Dailymotion

हनीफाबाद में एक युवक की आग में जलने से जाने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक को तीन नकाबपोश बदमाशों ने केरोसिन छिड़कर जिन्दा जलाया है. घटना के समय युवक शौच के लिए जंगल में गया था. हंडिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू का दिया है.