¡Sorpréndeme!

पिता ने 13 साल की बेटी का निकाह तिगुने उम्र के युवक से जबरन कराया, उसने रोकर बयां किया दर्द

2019-06-19 1,603 Dailymotion

minor girl forcefully married to a man

आगरा। ताजनगरी आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल की नाबालिग ने अपने पिता पर खुद को बेच देने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि उसके पिता ने चंद पैसों की लालच में उसकी उम्र से तिगुनी उम्र के व्यक्ति के साथ जबरन उसका निकाह करवा दिया है। लड़की जैसे-तैसे ससुराल से बचकर भाग आई है। नाबालिग ने अपनी मां के साथ जिला मुख्यालय में आकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ककार्यालय पर जनसुनवाई कर रहे एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने तत्काल संबंधित थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।