¡Sorpréndeme!

सुर्खियां: अयोध्या आतंकी हमले में 4 को उम्रकैद, डीएम का आदेश 23 तक स्कूल बंद

2019-06-19 38 Dailymotion

14 साल पहले अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर को बम विस्फोट कर उड़ाने की साजिश में प्रयागराज की विशेष अदालत ने मंगलवार को सजा का ऐलान कर दिया. अयोध्या आतंकी हमले से जुडी इस खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से जगह दी है. अमर उजाला लिखता है कोर्ट ने चारों आतंकियों आसिफ, डॉ इरफ़ान, शकील अहमद और मोहम्मद नसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई. चारों पर 60-60 हजार जुर्माना भी लगाया. एक अन्य आरोपी मोहम्मद अजीज को सबूतों के आभाव में बरी कर दिया.