¡Sorpréndeme!

एसपी अचानक थाने में पहुंचे तो टीआई के सोफे पर पेंट निकालकर सोता मिला हेड कांस्टेबल

2019-06-19 2,336 Dailymotion

head-constable-catched-sleeping-without-pant-during-inspection

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती के बाद पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरत रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर एसपी मोहम्मद युसूफ कुरैशी खुद सोमवार की रात थानों का हाल देखने निकल गए। एसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस थानों में हड़कंप मच गया। कहीं केबिन में हेड कॉन्स्टेबल सोता मिला कहीं पेट्रोलिंग के नाम पर नदारद। पूरे निरीक्षण के बाद एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, इंदौर में देर रात अचानक एसपी मोहम्मद कुरैशी ने बाणगंगा, हीरानगर, विजय नगर, तुकोगंज समेत कई पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया। शहर के आजाद नगर पुलिस थाने में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी घर में सोता मिला। वहीं, संयोगितागंज पुलिस थाना में गश्ती अधिकारी के नदारद रहने पर उसे फटकार लगाई गई। हेड कांस्टेबल थाना प्रभारी के केबिन में सोफे पर पेंट खोलकर आराम फरमाता मिला। जैसे ही थाना प्रभारी की केबिन में दाखिल हुए एसपी साहब को देख हेड कांस्टेबल पतलून पहनते नजर आए। विजय नगर थाने में गश्ती अधिकारी भी आराम करता मिला।