watch video: Man fights off lion to save cows in amreli gujarat
अमरेली। गुजरात में सासन गिर के जंगलों से अमरेली के मोटा बारमण गांव में बीती रात शेर घुस आए। शेर ने गौशाला के पास रह रही गायों पर हमला बोल दिया। गायों को बचाने के लिए गौशाला चलाने वाले सरपंच देवसिंहभाई वाढेर ने 10 फीट की दूरी से शेरों को ललकारा। गाएं आगे भाग रही थीं और शेर उन्हें मार खाने के लिए पीछे दौड़ रहा था, तभी देवसिंहभाई सामने आए। हालांकि, शेर ने देवसिंहभाई को देखकर दूसरी साइड से गायों के पीछे भागने लगा। इस घटना का अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरपंच कैसे अकेले ही बिना हथियार अपनी गौशाला की गायों को बचाने के लिए शेर को ललकार रहा है। उसकी यह हिम्मत देखकर शेर भी उसके सामने से भागने के लिए मजबूर हो गया।