GRP constable thrashed by two men in Deoria
देवरिया। देवरिया के सदर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए खड़े युवकों से लाइन में खड़े होने की बात से नाराज होकर मनबढ़ों ने जीआरपी पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, देवरिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के पुलिस कर्मी अमरनाथ यादव ने दो युवकों से लाइन में खड़े होने की बात कही। दोनों मनबढ़ युवकों को यह बात नागवार लगी और पुलिस कर्मी पर टूट पड़े और उसकी पिटाई शुरू कर दी। तब तक किसी ने इसकी सूचना जीआरपी को दे दी, वहां मौजूद एक दरोगा ने मौके पर पहुंच कर पुलिस कर्मी को बचाया और दोनों मनबढ़ युवकों को पकड़ कर जीआपी थाने लाए और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।