¡Sorpréndeme!

अयोध्या आतंकी हमले पर 14 साल बाद फैसला, शहीद रमेश पांडे की पत्नी-बेटी ने की फांसी की मांग

2019-06-19 23 Dailymotion

reaction on ayodhya terror attack verdict

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 जुलाई 2005 को हुए आतंकी हमले में अदालत ने आज (18 जून) चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस न्याय से हमले में शहीद हुए गाइड रमेश पांडे के परिजन व अयोध्या के संत और महंत संतुष्ट नहीं हैं। शहीद हुए रमेश पांडे गाइड की पत्नी सुधा पांडे का कहना है कि उन्हें उम्रकैद नहीं, फांसी की सजा होनी चाहिए थी। हमले में उन्होंने अपना पति खोया है। इसलिए वे कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं।