¡Sorpréndeme!

ब्यास में खतरा मोल लेकर मौज कर रहे पर्यटक, मना करने पर लड़ने को तैयार

2019-06-18 875 Dailymotion

मनाली शहर के साथ बहती ब्यास नदी इसकी सुदंरता में चार चांद लगा देती है. ब्यास नदी में न जाने कितने ही घरों के चिराग बुझा दिए हैं. यहां नदी में नहीं उतरने के भी चेतावनी के बोर्ड भी लगे हुए हैं. इन सबके बावजूद भी पर्यटक सबक नहीं ले रहे हैं और नदी की ठंडी जलधाराओं में मस्ती करने के लिए उतर जा रहे हैं.