उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की ग्रामीणों ने जमकर पीटाई करने के बाद सिर मुंडवा दिया. दरअसल एक युवक दूसरी शादी रचाने के लिए बारात लेकर गांव पहुंचा था. जिसकी जानकारी उसकी पहली पत्नी ने फोन से कन्या पक्ष के लोगों को दे दी. दूसरी शादी का खुलासा होने पर कन्या के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दूल्हे की जमकर पिटाई की. बाद में दूल्हे का सिर मुंडवाकर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल घटना जिला प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार की है. जहां जौनपुर जिले के जगनीपुर गांव से बारात लेकर दूल्हा आया था