¡Sorpréndeme!

जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने लगाई क्लास

2019-06-17 116 Dailymotion

प्रभारी मंत्री जब ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से मिलने गए तो वहां का हाल देख वे और भी व्यथित हो गए वहां मरीज लू के थपेड़ों के बीच बिना पंखे और कूलर के पड़े थे. जिस पर उन्होंने तुरंत अपने निज प्रतिनिधि को दो कूलर मंगाने को कहा.