¡Sorpréndeme!

7 साल का यह बच्चा है परिवार की पहचान

2019-06-16 460 Dailymotion

अमृतसर. अमृतसर का दूसरी क्लास में पढ़ने वाला नैतिक सरपाल आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्केटिंग, फैंसी ड्रेस और डांस वगैरह में वह 20 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत चुका है। रूपहले पर्दे पर भी आ चुका है। आज फादर्स डे के मौके पर दैनिक भास्कर प्लस आपको बता रहा है किस तरह एक ट्रांसपोर्टर पिता ने अपने कारोबार के साथ-साथ परिवार के लिए वक्त निकाला। बेटे के सपनों को पर लगाने के लिए उसे भरपूर सहयोग दिया। आज उसी का नतीजा है कि लोग नैतिक के परिवार को उसी के नाम से जानते हैं।