¡Sorpréndeme!

पेयजल समस्या विकराल बनी

2019-06-16 284 Dailymotion

कोडरमा मरकच्चो ब्लॉक मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर डगरनवा पंचायत के ग्राम बंदरचौकवा का सिटोईया टोला। यहां भीषण गर्मी के कारण सितोइया नदी, तालाब व नाले सूख चुके हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी परिवारों को गंभीर पेयजल समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि इन्हें चुएं (नदी के बालू को हटाकर पानी निकालना) से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। और तो और इसी चुएं के पानी से पालतू पशुओं की भी प्यास बुझाई जा रही है। कई बार पानी की समस्या के प्रति गांव के मुखिया व अन्य जनप्रतनिधियों से पानी की व्यवस्था के लिए गुहार लगाई गई, परन्तु समस्या के प्रति किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।