¡Sorpréndeme!

क्राइम ब्रांच ने 83 पीड़ितों को खोजकर लौटाए मोबाइल

2019-06-15 133 Dailymotion

इंदौर. क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को चोरी या गुम हुए 83 मोबाइल मालिकों को उनके फोन खोजकर वापस कर दिए। क्राइम ब्रांच को ये शिकायतें सिटीजन कॉप एप के जरिए मिली थीं। पुलिस कंट्रोल में एसएसपी की मौजूदगी में मोबाइल मिलने पर खुश लोगों ने सेल फोन का फ्लैश चालू कर एसएसपी और टीम का आभार माना।