¡Sorpréndeme!

आंगनवाड़ी वर्करों ने पंजाब सरकार को खून से लिखा पत्र, मांगें नहीं मानी गई तो करेंगे भूख हड़ताल

2019-06-15 246 Dailymotion

anganwadi workers protesting against punjab government

गुरदासपुर। आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के नाम खून से लिखा पत्र भेजा गया। जिसके चलते बटाला में भी आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से अपने खून से पंजाब सरकार के नाम मांग पत्र लिखकर डाक के जरिये भेजा गया। इससे पहले आंगनवाड़ी वर्करों ने बटाला के हकीकत राय पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। वर्करों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे जल्द ना मानी तो 7 जुलाई को पूरे पंजाब में मंत्रीओ के हल्को में अनिश्चित समय की भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।