¡Sorpréndeme!

पड़ोसी ले भागा किशोरी को, गिरफ्तारी के लिए एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

2019-06-14 311 Dailymotion

करौली जिले में हिण्डौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र के हजरिया की कोठी से अपह्रत एक किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हिण्डौन उप जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने किशोरी की बरामदगी नहीं होने पर धरना- प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी. परिजनों ने बताया कि 28 मई को उनके पड़ोस में रहने वाला युवक अशोक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया. काफी दिनों तक तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो 4 जून को हिण्डौन के नई मंडी थाने में उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अभी तक पुलिस न तो लड़की का पता लगा पाई और न ही अशोक को गिरफ्तार कर पाई है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. एसपी ने भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.