¡Sorpréndeme!

1 कॉल करके फोन नंबर को आधार से कराएं लिंक

2019-06-14 456 Dailymotion

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो इस ऑनलाइन प्रॉसेस से आप आसानी से लिंक कर पाएंगे है। इसके लिए आपको सिर्फ एक कॉल करना होगा और आपका नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। यह प्रॉसेस टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वॉइस वेस्ड IVR हेल्पलाइन से होगी। IVR को (Interactive Voice Response) कहा जाता है। यह एक ऑटोमेटेड टेलिफोन सिस्टम है जो कॉलर से बात करता है। इस सिस्टम में टेलिफोन एक्विपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, डाटाबेस और सर्पोटिंग सॉफ्टवेयर और कॉमन IVR एप्लिकेशन होती है। हर टेलिकॉम कंपनी का IVR नंबर अलग होता है। जैसे एयरटेल का 121 जियो का 199 है।