¡Sorpréndeme!

लेखापाल असगरी बेगम का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, जांच के आदेश

2019-06-14 131 Dailymotion

कुछ दिन पहले तक जिस विभाग में लोग नौकरी करते हैं और उसी विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद लोगों को कैसी- कैसी परेशानी होती है और उसी विभाग के कर्मचारी कैसे रिश्वत का खेल खेलते हैं, इसकी तस्वीर पन्ना के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सामने आई है. घटना के अनुसार, वर्ष 2017 से अपनी पेंशन के लिए भटक रहे सेवानिवृत्त डॉक्टर अरुण जैन के रिटायरमेंट के क्लेम का पैसा नहीं मिला था, जब वह अपनी क्लेम का कागज कंप्लीट करवाने विभाग में पहुंचे तो असगरी बेगम नाम की लेखापाल ने उनसे सरेआम रिश्वत मांगी. इस बीच किसी ने खुफिया कैमरे से वीडियो बना लिया.