चक्रवात 'वायु' ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट पर दस्तक देने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गुजरात सरकार ने एहतियाती के तौर पर तटीय जिलों में निचले इलाकों और कच्चे मकानों में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इसके अलावा हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और 70 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.
सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अलर्ट भी जारी किया गया है जो शुक्रवार तक जारी रहेगा. 'अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो चुके चक्रवात 'वायु' को लेकर पहले पूर्वानुमान था कि यह गुरुवार को दोपहर बाद गुजरात तट पर दस्तक देगा, लेकिन मोसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात तटीय जिले गिर सोमनाथ के वेरावल से लगभग 150 किलोमीटर दूर है.