¡Sorpréndeme!

दंगल गर्ल बबिता फोगाट अपने गांव हामुसर पहुंचीं, जानें भविष्य के लिए क्या कहा

2019-06-14 702 Dailymotion

ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना संजोने वाली दंगल गर्ल बबिता फोगाट एक निजी समारोह में शिरकत करने के लिए जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव हामुसर आई. अपने पैतृक गांव हामुसर में बबिता अपने पिता महावीर सिंह व मां जयाकौर के साथ आईं. बबिता ने बताया कि अभी उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है और इस लक्ष्य के लिए वे किसी भी फंक्शन या अन्य कार्यक्रम में बहुत कम शिरकत करती है.